जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव!!!

जगदीप धनखड़ के खिलाफ राज्यसभा में विपक्ष ने पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, TMC का नहीं मिला साथ सदन से किया वॉकआउट ….
संसद का शीतकालीन सत्र जारी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के जोरदार हंगामे की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सही से नहीं चल पा रही है। इसी बीच, इंडिया अलायंस ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी है। अविश्वास प्रस्ताव के संबंध में करीब 70 सांसदों ने साइन किए हैं। इसमें कांग्रेस, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी, तमिलनाडु की डीएमके और लालू यादव की राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य शामिल हैं। हालांकि, इस दौरान विपक्ष को तृणमूल कांग्रेस का साथ नहीं मिला। ममता बनर्जी की पार्टी ने सदन वॉकआउट किया।
राज्यसभा में संख्या बल को देखते हुए इस प्रस्ताव के गिर जाने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack