हलफनामे के फेर में अटके विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी..!

नाथद्वारा चुनावों में तकनीकी पेंच में फंस गए सीपी जोशी






क्या विधानसभा अध्यक्ष रहे सीपी जोशी के नामांकन पत्र में कोई ख़ामी है ? ये खुलासा हुआ है निर्वाचन विभाग में दर्ज एक शिकायत के जरिए. दरअसल, नाथद्वारा के कुमारियाखेडा निवासी जितेन्द्र कुमार खटीक जो कि नाथद्वारा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी भी हैं. उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर को एक शिकायत पत्र सौंपा हैं । इस पत्र के मुताबिक सीपी जोशी ने अपने नामांकन पत्र में कई खामियां छोड़ी है और ये सीधे तौर पर नामाकन रद्द करने का मामला भी बन सकता है. 




कांग्रेस प्रत्याशी और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी पर नामांकन पत्र के शपथ पत्र में ऐसी गलती कर गए कि उनके नामांकन पत्र फोटो प्रमाणित ही नहीं है. शिकायतकर्ता के अनुसार सीपी जोशी के हलफनामे में क्रम संख्या 9 में आजीविकावर्ती में सेवानिवृत प्रोफेसर से आय होना बताया है और पेंशन और अन्य आय बतायी हैं। जबकि वे वर्तमान में विधायक हैं और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष पद पर भी हैं। ऐसे में शिकायतकर्ता के मुताबिक सीपी जोशी ने ये बात छुपाई हैं और वेतन कहाँ से आ रहा है। वह नहीं बताया है।


विश्वराज सिंह के हलफनामे में भी अधूरी जानकारियों की भरमार 



मेवाड़ राजघराने के सदस्य और भाजपा प्रत्याशी विश्वराज सिंह की और से अपने सम्पति ब्यौरे को कथित रूप से गलत बताया है. शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए पत्र के मुताबिक विश्वराज सिंह और उनकी पत्नी के सम्पति विवरण में विरोधाभास बताया गया हैं. शिकायत कर्ता के मुताबिक विश्वराज सिंह की ओर से दाखिल हलफनामे में पत्नी की संपत्ति के कॉलम में कई विषमताएं है. शिकायतकर्ता ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई कर दोनों का नामांकन पत्र खारिज करने की मांग की है. 



Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack