जयपुर, 09 नवंबर, जोधपुर की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए जोधपुर के पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच गुरुवार को कांग्रेस का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इससे पहले सूरसागर विधानसभा सीट से पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच ने नामांकन वापस ले लिया.रामेश्वर दाधीच, अस्सी के दशक से कांग्रेस से जुड़े हुए थे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी रामेश्वर दाधीच, अपनी टिकट कटने से नाराज़ थे.प्रत्याशियों में अपना नाम नहीं होने से नाखुश रामेश्वर दाधीच ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन भरा था. मगर आज सुबह नामांकन वापस लेने के बाद से ही सरगर्मियां शुरू हो गई थी.देर शाम सभी को चौंकाते हुए रामेश्वर दाधीच ने जयपुर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली. इस मौक़े पर भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने उनका भाजपा मे स्वागत किया और महापौर के रूप में रामेश्वर दाधीच की ओर से जोधपुर में किए गए कामों की सराहना करते हुए कहा कि उनके इस समय भाजपा में आने से पार्टी मजबूत होगी.
रामेश्वर दाधीच ने कहा कि भारत को विश्व की अग्रिम पंक्ति
में लाने के लिए मोदी के प्रयासो के प्रति अपना विश्वास प्रकट किया. उन्होनें कहा
कि मोदी जी की रहनुमाई में राजस्थान में अच्छा विकास होगा. कांग्रेस पार्टी से
अपने अलग होने के मामले पर रामेश्वर दाधीच ने कहा कि इस सब बातों से जूझते हुए
मेरी तड़प है, हमनें अपना जीवन साधू-संत से कम का नहीं रखा है. जीवन को हमनें एक ढंग
से रखते हुए आगे बढ़े हैं. जनता के दुख-दर्द को दूर करने का सामर्थ्य मिला है. एक
कार्यक्रम में गजेन्द्र सिंह जी से मुलाक़ात हुई थी. राजेन्द्र गहलोत और हम बचपन
से साथ रहे हैं. उन्होने सुबह मुझे आदेश दिया कि हमारे परिवार में आपको आना
पड़ेगा. मुझे बहुत यह सुनकर बहुत खुशी हुई. हम सब मिलकर राजस्थान के चहुंमुखी
विकास के हम भागीदार बनेंगे.


0 Comments