संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर,!!

संजय मल्होत्रा होंगे RBI के नए गवर्नर, आज संभालेंगे कार्यभार। पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने IIT कानपुर से लेकर अमेरिका तक की पढ़ाई करने वाले मल्होत्रा को अगले तीन वर्षों के लिए आरबीआई के गवर्नर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। वह मौजूदा गवर्नर शक्तिकांत दास की जगह लेंगे। उनकी नियुक्ति 3 साल के लिए हुई है। वर्तमान में वह रेवेन्यू सचिव के पद पर हैं। और आधिकारिक तौर पर आज उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। 
राजस्व सचिव रहे मल्होत्रा वर्ष 1990 के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। अपने कैरियर में उन्होंने बिजली, सूचना प्रौद्योगिकी व वित्त जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों में सेवाएं दी हैं। राजस्व सचिव बनने से पहले वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में भी वह काम कर चुके हैं। केंद्र व राज्य सरकार की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में काम करने का उनके पास काफी पुराना अनुभव है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack