उपचुनावों के परिणामों को लेकर
मेघवाल का बड़ा बयान .. !
केंद्रीय केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल आज जोधपुर पहुंचे जोधपुर एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग होते हुए खींवसर के लिए रवाना हुए । वही रात्रि 9:45 पर मेड़ता रोड रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे ।इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मिडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस बार खिवसर की सीट जीत रहे हैं । उन्होंने कहा कि मैं चोरासी और सलूंबर जाना हॆ । और इसकी सूचना वापस आके में दूंगा वैसे उपचुनाव मे बेहतर प्रदर्शन भाजपा कर रही है । साथ ही उन्होंने कहा कि खिवसर की सीट निश्चित रूप से हम जीतेंगे । इस बार खींवसर की परिस्थितियों बहुत कुछ बदली हुई है । और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में लोग हैं । उन्होंने कहा कि हनुमान बेनीवाल है क्या वह अक्षर कांग्रेस को ही समर्थन देते हैं । उन्होंने एमपी इलेक्शन में भी कांग्रेस को साथ दिया था । हमारा सीधा संघर्ष चॊरासी और सलूंबर में है । एक दो सीटों को छोड़ दें तो हमारा सीधा संघर्ष कांग्रेस से ही है । साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना संकल्प पत्र देख ले और हमारे भजनलाल सरकार का संकल्प पत्र देख ले पिछले 10 महीने में भजनलाल सरकार ने जो कार्य किया है । ऐसा कार्य कभी भी नहीं हुआ । और इससे पता भी चल जाएगा कि हमारी सरकार कितना कार्य कर रही है । वहीं उन्होंने कहा कि वफ्फ बोर्ड में परिवर्तन होना चाहिए । वही जिस तरीके से वफ्फ बोर्ड का जो अभी हाल ही में कार्य है अगर कोई बोट लग जाता है तो वफ्फ बोर्ड की संपत्ति हो जाती है । साथ ही उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में संशोधित बिल लाना चाहिए और अगर इसमें परिवर्तन होता है तो निश्चित रूप से मुस्लिम समाज को इसका फायदा मिलेगा । वहीं जम्मू एंड कश्मीर में धारा 370 को लेकर चल रहे घमासान को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें शायद यह बातें समझ में नहीं आई होगी । यह लोग अननेसेसरी राजनीति कर रहे हैं । और अब वापस धारा 370 आने की कोई संभावना नहीं है दूर-दूर तक कोई संभावना नजर नहीं आती । उमर अब्दुल्ला को समझना चाहिए । वही जोधपुर मे महिला के 6 टुकड़े करके गाड़ने के मामले के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भजन लाल शर्मा मुख्यमंत्री है । संवेदनशील मुख्यमंत्री हॆ । ओर मुख्यमंत्री को मामला ध्यान में है । जल्द ही न्याय दिलाएगे ।
0 Comments