जोधपुर में एक और निर्मम हत्या
जिसने उड़ा दिए लोगों के होश !
जोधपुर की पुलिस के लिए अनीता हत्याकांड का सर दर्द अभी खत्म भी नहीं हुआ कि जोधपुर में एक बार फिर रातानाडा हरिजन बस्ती में एक महिला के कत्ल का मामला सामने आने के साथ बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है कि पहले गुलामुद्दीन को ढूंढे या फिर फरार हुए अजय बाबू को, जिसने अपनी ही पत्नी का कत्ल कर दिया। और मौके से फरार हो गया
VO जोधपुर के नगर निगम में अतिक्रमण दस्ते में काम करने वाले अजय बारासा शराब से लेकर स्मैक और नशीले पदार्थों का आदी था लेकिन यह किसने सोचा था कि अपनी ही पत्नी को मौत की घाट उतार कर चद्दर ओढ़ाकर नौ दो ग्यारह हो जाएगा। अजय के दोनों बच्चे मौसी के घर गए हुए थे जैसे ही सुबह आकर के घर में माँ के चेहरे से चद्दर को हटाया तो अपनी मां को मृत अवस्था में देख बच्चों की चीख निकल गई आपको बता दें की जोधपुर में नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में तैनात कर्मचारी ने आपसी विवाद के चलते पत्नी की निर्मम हत्या कर द। जब सुबह बच्चे मौसी के घर से पहुंचे तो मां को पलंग पर बच्चों ने बेसुध पाया और सिर कम्बल से ढका था। बच्चों ने जैसे ही कम्बल हटाया तो देखा चेहरा खून से लथपथ था , बच्चों ने चिल्लाकर कर पड़ोसियों को घर में बुलाया और इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। वारदात के बाद से निगम कर्मी फरार है और कर्मी का फोन भी बंद है। पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है और पति की तलाश में जुटी है। घटना शहर के रातानाडा थाने इलाके की हरिजन बस्ती की सुबह 8 बजे की है। पुलिस मौके पर पहुंची थी और यहां से साक्ष्य जुटाएं हैं।एसीपी हेमंत कलाल ने बताया- रातानाडा की हरिजन बस्ती में पूजा की हत्या देर रात की गई है। घटना को लेकर FSL टीम ने साक्ष्य जुटाएं हैं। पति अजय पर हत्या का शक जताया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, आरोपी की तलाश जारी है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अजय नशे का आदी है और पूजा के साथ पहले भी मारपीट कर चुका था। हरिजन बस्ती के अध्यक्ष राजेश तेजी ने बताया कि उसकी पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। पत्नी पूजा कुछ दिन पहले भी अजय की मारपीट की शिकायत लेकर रातानाडा थाने गई थी लेकिन उसे समझाइश कर वापस भेज दिया था। कल रात को बच्चे मौसी के घर गए हुए थे। बच्चे जब वापस लौटे और जब घर पहुंचे तो मां को देखा उसके सिर पर कंबल थी, कंबल हटाई तो चोट लगी थी और खून बह रहा था। बच्चों ने चिल्ला कर पड़ोसियों को बुलाया। अब पुलिस के लिए जोधपुर में तेजी से बढ़ रही वारदातें सरदर्द बनती जा रही है , एक तरफ अनीता हत्याकांड का हत्यारा अभी भी फरार है तो वही दूसरी और अब पुलिस के लिए जल्द से जल्द अजय को खोजना बड़ी चुनौती। अब देखने वाली बात ये होगी की कब तक पुलिस अब इस पूजा हत्याकांड के आरोपी तक पहुंच पाती है
0 Comments