दीवार फांदकर भागे तीन ट्रेनी SI जानिए क्या है वजह ?


तीन एसआई शुक्रवार को राजस्थान पुलिस अकादमी (RPA) ट्रेनिंग सेंटर की दीवार फांदकर भाग गए। इसके साथ ही 3 अन्य ट्रेनी एसआई छुट्टी लेकर फरार हो गए। इन ट्रेनी एसआई के नामों का खुलासा पेपर लीक करने वाली बीकानेर की पोरव कालेर गैंग ने किया था। फरार सभी छह ट्रेनी एसआई की तलाश में एसओजी टीम दबिश दे रही है। एसओजी के अनुसार, दीवार कूदकर भागने वाले ट्रेनी एसआई में 7वीं रैंक के अभय सिंह, 87वीं रैंक के भागीरथ और 144वीं रैंक के शंकर लाल हैं। छुट्टी लेकर फरार हुए ट्रेनी एसआई मोनिका जाट की 34वीं रैंक, गोविंदराम बिश्नोई की 39वीं रैंक और प्रियंका गोस्वामी की 102 वीं रैंक है। एसओजी ने जून में पोरव कालेर, प्रवीण कुमार बिश्नोई, दिनेश चौहान और नरेशदान को गिरफ्तार किया था। पेपर लीक करने वाले बीकानेर की पोरव कालेर गैंग ने पूछताछ में इन ट्रेनी एसआई के नामों का खुलासा किया था। एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक के मामले में एसओजी अब तक 50 ट्रेनी एसआई और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी के रडार पर चल रहे हैं। एसओजी ने इसी साल अप्रैल में पहली बार इस एग्जाम से जुड़े ट्रेनी एसआई की गिरफ्तारी की थी। वहीं एसआई भर्ती 2021 धांधली मामले में डमी अभ्यर्थी बनकर बैठने वाली वर्षा बिश्नोई को 7 अक्टूबर की सुबह जोधपुर रेंज की टीम ने कोटा से गिरफ्तार किया था। जो काफी समय से स्टूडेंट बनकर फरारी काट रही थी। अब SOG वांटेड वर्षा बिश्नोई से पूछताछ करेगी। वर्षा जालोर के सांचौर के सरनाऊ गांव की रहने वाली है। SI भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य रामू राम राईका, उसके बेटे देवेश राईका और बेटी शोभा राईका की भी गिरफ्तारी हुई थी। रामूराम राईका ने अपने बेटे-बेटी के लिए एसआई परीक्षा से 6 दिन पहले ही पेपर की व्यवस्था कर दी थी। रामूराम जानता था कि बेटे-बेटी पेपर को भी एक-दो दिन में पढ़कर पास नहीं कर सकते। इसलिए छह दिन तक दोनों बच्चों को पेपर की तैयारी कराई गई थी। एसओजी की पूछताछ में राईका ने बताया कि उसे पेपर तत्कालीन RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा से मिला था। इसके बाद निलंबित मेंबर कटारा को भी जयपुर सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया गया था। जब देवेश और शोभा से एसओजी ने पूछताछ की तो उन्होंने बताया था कि ट्रेनिंग सेंटर में और भी एसआई है, जो पेपर लीक से जुड़े हैं। इसके बाद से लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack