राजस्थान के 16 जिलों में आज बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं, राजस्थान में बने नए वेदर सिस्टम से शुरू हुए बारिश के दौर से अब रात में ठंडक बढ़ने लगी। पिछले दिनों शेखावाटी के एरिया में हुई बारिश से यहां रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, पाली, राजसमंद, सिरोही, जालोर के साथ झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी और अजमेर के एरिया में आसमान में बादल छाए रहे। उदयपुर समेत कई जिलों में कुछ स्थानों पर छुटमुट बारिश भी हुई। मौसम के इस बादल से उदयपुर में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। डूंगरपुर, जालोर, चित्तौड़गढ़, कोटा, बारां समेत अन्य कई जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। दो दिन पहले सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ के एरिया में हुई बारिश से यहां रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई। सबसे कम तापमान सीकर में 16 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पिलानी में 19.2, चूरू में 18.4 और हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है. मानसून की विदाई के बाद भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तूफान और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम में आए इस बदलाव के चलते मरुधरा में रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके चलते लोगों को सुबह और रात में हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई.सबसे अधिक अधिकतम तापमान जालौर में 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार 11 अक्टूबर को पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश जारी रही. साथ ही पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. आगामी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कर्नाटक-गोवा तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब 11 अक्टूबर को गोवा और उत्तरी कर्नाटक तट के पास पूर्वी मध्य अरब सागर पर स्थित है. इससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इसके अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और मध्य अरब सागर पर एक अवदाब में बदलने की उम्मीद है. इससे पूर्वी राजस्थान में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश हुई. और आगे भी दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वी हवाओं के प्रभाव से अगले तीन-चार दिनों तक दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है. शेष राज्य के उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक

0 Comments