हाई सिक्योरिटी जेल इतनी सुरक्षित की ड्रग्स तक है उपलब्ध !


 दौसा पुलिस को जिले कि श्यालावास हाई सिक्योरिटी जेल में ड्रग्स मिलेंगे से यह जय एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। हालांकि जेल प्रहरी रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया गया है। और अन्य आरोपियों तलाश जारी। लेकिन अब यह लगने लगा है कि राजस्थान की दौसा स्थित यह हाई सिक्योरिटी जेल सामान्य जेलों की तुलना में भी सुरक्षित नहीं है। दरअसल दौसा जिले की श्यालावास हाई सिक्योरिटी जेल सिक्योरिटी को लेकर लगातार सवालों के घेरे मे बनी हुई है। क्योंकि दौसा पुलिस ने यहां के जेल प्रहरी रामनाथ को गिरफ्तार कर दो आरोपियों की तलाश शुरू की है। मामला 9 अक्टूबर है जब इसी हाई सिक्योरिटी जेल से 243 ग्राम अफीम बरामद के साथ बीड़ी, सिगरेट जेल से बरामद होने पर राजस्थान पुलिस ने कार्यवाही की । लालसोट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि 9 अक्टूबर को पुलिस को यह सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति श्यालावास हाई सिक्योरिटी जेल ड्रग सप्लाई करने के लिए आ रहे हैं जिसमें जेल में तैनात आर एक के सिपाही की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है इस सूचना पर राजस्थान पुलिस हाई सिक्योरिटी जेल पहुंची। लेकिन जैसे ही पुलिस जेल के अंदर दाखिल हुई जेल के गेट पर तैनात सिपाही रामनाथ को इसका अंदेशा हो गया । जिसके चलते जेल प्रहरी रामनाथ ने उन दोनों ड्रग्स सप्लाई करने वालों को दूसरे रास्ते से भगा दिया । लेकिन जेल से भागने से पहले ड्रग सप्लाई करने वाले दोनों बदमाश जाते-जाते जेल में ड्रग्स और उनके पास मौजूद बीड़ी तंबाकू और गुटके जेल परिसर में फेंक कर भाग गए | इधर पुलिस NDPS एक्ट मे दौसा पुलिस ने केस दर्ज कर जेल प्रहरी रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है और जांच की शुरू कर दी है । ध्यान रहे की दौसा की इसी जेल से 10 मोबाइल हो चुके हैं बरामद हुए थे। और 28 जुलाई 2024 को सीएम भजनलाल शर्मा को जान मारने की धमकी भी दी जा चुकी है। इसके अलावा इसी जेल में खूंखार बदमाश भी बंद है । पिछले तीन-चार महीने के दौरान दौसा जिले की हाई सिक्योरिटी जेल पर सुरक्षा को लेकर काफी सवाल खड़े हो गए हैं तो मतलब यह भी लगाया जा सकता है कि केवल एक जेल का प्रहरी ही बार-बार इस तरह की गतिविधियों में लिप्त होने की हिम्मत नहीं कर सकता या मामला कुछ और है यह सब गहराई से जांच हो तो खुलकर सामने आए । लेकिन सच तो यह भी है कि दौसा जिले मे राजस्थान की ये श्यालावास जेल अब हाई सिक्योरिटी जेल मात्रा नाम की रह गई है क्योंकि इस जेल पर लगातार सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं जबकि इस जेल में खूंखार अपराधी भी बंद है

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack