अपने ही बयानों में उलझ गए Ramgopal Verma ,क्या सता रहा Lawrence Bishnoi का डर ?

महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम मीडिया में छाया हुआ है. फेसबुक पोस्ट में एक आरोपी ने दावा किया कि हत्या बिश्नोई गैंग ने की है. वह एक गिरोह जो कथित तौर पर कई हाई-प्रोफाइल हत्या और जबरन वसूली के मामलों के पीछे है. भले ही पुलिस ने अभी तक एनसीपी नेता की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिंक की पुष्टि नहीं की है लेकिन फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई को लेकर लगातार टिपण्णी करते हुए नज़र आ रहे है जहां कभी वो लॉरेंस के गुर्गो को लेकर बात करते है तो कभी उनकी तारीफ करते है। 
ऐसा नहीं है की रामगोपाल वर्मा का ये लॉरेंस को लेकर पहला ट्वीट है आपको बता दें की बाबा सिद्द्की को लॉरेंस गैंग ने 12 अक्टूबर को अपना निशाना बनाया और 14 अक्टूबर को राम गोपाल वर्मा ने अपने x अकाउंट पर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि एक वकील से गैंगस्टर बना एक सुपर स्टार की हत्या करके हिरण की मौत का बदला लेना चाहता है और चेतावनी के तौर पर वह अपने 700 के गिरोह में से कुछ को आदेश देता है, जिसे उसने फेस बुक के माध्यम से भर्ती किया था ताकि पहले एक बड़े राजनेता को मार सके जो स्टार का करीबी दोस्त है। .पुलिस उसे नहीं पकड़ सकती क्योंकि वह जेल में सरकार के संरक्षण में है और उसका प्रवक्ता विदेश से बोलता है.. अगर कोई बॉलीवुड लेखक इस तरह की कहानी लेकर आता है तो वे अब तक की सबसे अविश्वसनीय और हास्यास्पद कहानी लिखने के लिए उसकी पिटाई करेंगे।" 
पहले भी कर चुके हैं वर्मा लॉरेंस को लेकर ट्वीट्स 
उनका ये पहला ट्वीट सुबह दस बजे के आस पास था फिर उसके बाद दूसरा एक ट्वीट दोपहर के 2.15 पर एक और ट्ववीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर लिखा, "1998 में जब हिरण की हत्या हुई थी तब लॉरेंस बिश्नोई सिर्फ 5 साल का बच्चा था और बिश्नोई ने 25 साल तक अपनी रंजिश रखी और अब 30 साल की उम्र में वह कहता है कि उसके जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है ताकि उस हिरण की हत्या का बदला लिया जा सके. क्या यह पशु प्रेमअपने चरम पर है या भगवान एक अजीब मजाक कर रहे हैं?"बॉलीवुड स्टार सलमान खान से जुड़ा काला हिरण शिकार मामला 1998 में राजस्थान में "हम साथ-साथ हैं" की शूटिंग के दौरान हुआ था. इससे बिश्नोई समुदाय नाराज हो गया था जो इस जानवर का सम्मान करता है. दो दशक बाद 31 साल के लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान के खिलाफ अपनी गहरी नाराजगी सबके सामने जाहिर की. 2018 में जोधपुर में एक अदालत में पेश होने के दौरान बिश्नोई ने कहा, "हम सलमान खान को मार देंगे. एक बार जब हम कार्रवाई करेंगे तो सभी को पता चल जाएगा."

रामगोपाल वर्मा को सत्ता रहा लॉरेंस का डर 
राम गोपाल वर्मा ने अपने अकाउंट पर लॉरेंस क लेकर ट्वीट कि झड़ी सी ही लगा दी है और अब हाल ही में राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस को लेकर एक ट्वीट भी कर दिया है अपने लेटेस्ट ट्वीट में उन्होंने लॉरेंस के लुक्स की तारीफ भी कर डाली। साथ में लिखा है कि कोई भी फिल्म स्टार लॉरेस से बेहतर नहीं दिखता है। उनके दिमाग में लॉरेंस पर फिल्म बनाने का आइडिया भी आ रहा है। साथ ही एक सलमान को उकसाने वाला ट्वीट भी है कि उन्हें लॉरेंस को पलटकर धमकी देनी चाहिए। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग अब राम गोपाल वर्मा की ट्रोलिंग भी कर रहे हैं। तो वही लॉरेंस को लेकर रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने ये तक लिख डाला कि अगर सबसे बड़े गैंगस्टर पर कोई फिल्म बने तो कोई फिल्ममेकर दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसे दिखने वाले बंदे को कास्ट नहीं करेगा। लेकिन यहां देखिए, में किसी एक ऐसी फिल्म स्टार को नहीं जानता जो (विश्नोई) से ज्यादा अच्छा दिखता हो।
रामगोपाल वर्मा के द्वारा किये गए ट्वीट्स पर लोगों कि जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है साथ ही लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे है , उन्होंने अपने एक ट्वीट में ये तक कह डाला किमेरे 6.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं और इस ट्वीट को 6.2 मिलियन व्यूज मिले हैं..यह लॉरेंस बिश्नोई की वर्तमान लोकप्रियता का प्रमाण है। अब सोचने वाली बात ये है ये यहाँ खुद कि लोकप्रियता बढ़ाने के लिए इतने ट्वीट कर रहे है या फिर लॉरेंस के लिए ट्वीट करने के बाद रामगोपाल वर्मा का अचानक से बिश्नोई के लुक्स को लेकर तारीफ करना उनके मन में लॉरेंस के डर को दिखा रहा है , या फिर ये कहे कि खुद के द्वारा पहले किये गए ट्वीट्स से बचने और लॉरेंस गैंग से बचने के लिए भरपाई करते हुए रामगोपल वर्मन कुख्यात गैंगस्टर की तारीफों के पुल बांध रहे है

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack