बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की रात मुंबई के बांद्रा इलाके में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी। लॉरेंस बिश्नोई द्वारा ये जिम्मेदारी लेने के बाद बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई का बड़ा बयान सामने आया था। एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने कहा कि बिश्नोई समाज किसी भी अपराध का समर्थन नहीं करता है और अगर लॉरेंस बिश्नोई ने बाबा सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है तो वो गलत है. हमारे समाज का इससे कोई ताल्लुक नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि हमारा समाज पेड़ों के लिए कुर्बानी दे सकता है तो एक इंसान की हत्या का समर्थन कैसे करेगा। देवेंद्र बिश्नोई के इस बयान के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी रोहित गोदारा ने फेसबुक पोस्ट के जरिये उन्हें धमकी दी हैं। रोहित गोदारा ने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि- हमारा भाई लॉरेंस समाज की पहचान हिरण के आरोपी सलमान खान से माफी मंगवाने के लिए लड़ाई लड़ रहा है !! ओर दूसरी तरह आप समाज के अध्यक्ष बनकर भाई को गलत बता रहे हो। रोहित गोदारा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि- सबका हिसाब होगा, सलमान से पहले आप माफी मांगे और वापस भाई के सपोर्ट में खबर चलाए। हम भाई के लिए किसी को भी ठोक देते हैं।' रोहित गोदारा की इस पोस्ट के बाद एक बार फिर दहशत का माहौल बना। वहीं इसके बाद विश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र विश्नोई का बयान फिर से सामने आया है। अध्यक्ष ने अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि विश्नोई समाज 29 नियमों का पालन करता है और अहिंसा का समर्थक है। हम अपराध करने वालों को फेवर नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ये नहीं कहा कि लॉरेंस से विश्नोई समाज ने किनारा कर लिया है। यह झूठ है। इसके साथ ही मैंने कहा था कि सलमान खान भी हमारी नजर में दोषी है। अगर लॉरेंस दोषी है तो सलमान खान भी दोषी है। बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवन्द्र बिश्नोई ने और क्या कुछ कहा, आप भी सुनिए।
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक

0 Comments