जयपुर के एक फ्लैट में महिला को अर्धनग्न हालत में छोड़ फरार हुआ पति!!!!

जयपुर के एक फ्लैट में अर्धनग्न हालत में 
मिला महिला का शव, पार्टनर फरार!

राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जयपुर के बिंदायका क्षेत्र के एक फ्लैट में सोमवार रात एक पूर्व महिला टीचर की संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले की सूचना पर मौके पारर पहुंची पुलिस जब फ्लैट का गेट तोड़कर अंदर पहुंची तो महिला की लाश बाथरूम में अर्धनग्न हालत में पड़ी मिली। उसका शव आधा काला पड़ चुका था। एसएचओ भजनलाल ने बताया- मृतका आरती गुप्ता है, जिसकी उम्र करीब 38 साल है। उन्होंने बताया कि आरती गुप्ता के पिता का नाम अरुण गुप्ता है और वो वैशाली उत्सव अपार्टमेंट सिरसी-कुंडा बिंदायका की रहने वाली थी। वह अपार्टमेंट के फोर्थ फ्लोर पर फ्लैट में अकेली रहती थी। वह कुछ समय पहले प्राइवेट स्कूल में टीचर थी। एक महीने पहले उसने जॉब छोड़ दी थी। बिंदायका थाना पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस युवती की संदिग्ध मौत को लेकर जांच कर रही है। दरअसल, आरती से संपर्क नहीं होने पर सोमवार देर रात परिजन नोएडा से जयपुर में बिंदायका थाने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी आरती सिरसी-कुंडा स्थित वैशाली उत्सव अपार्टमेंट में रह रही है। मगर पिछले एक-दो दिन से वह फोन रिसीव नहीं कर रही है। बिंदायका थाना पुलिस सूचना पर परिजनों को लेकर अपार्टमेंट पहुंची। आरती अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर रहती थी। फ्लैट के बंद मिलने पर पुलिस के काफी आवाज लगाने के बाद भी कोई जबाव नहीं मिला, तो गेट तोड़कर फ्लैट में घुसी पुलिस को आरती का शव बाथरुम में पड़ा मिला। पुलिस ने तुरंत FSL टीम को सबूत जुटाने के लिए मौके पर बुलाया। अर्धनग्न हालत में आरती का शव बाथरुम में उलटा पड़ा हुआ था। उसका आधा शरीर काल पड़ चुका था। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि आरती की मौत एक-दो दिन पहले हो चुकी है। उसके शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस टीम को बाथरुम में हेयर ड्रायर का वायर भी मिला है। वहीं मृतका आरती गुप्ता के भाई ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है और आरती के पति सुनील कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि पति सुनील कुमार इस मामले के बाद से ही फरार है। मृतका के भाई की रिपोर्ट पर मृतका के पति सुनिल कुमार के खिलाफ दहेज और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों का खुलास हो पायेगा। फ़िलहाल पुलिस मृतका के पति सुनील कुमार की की तलाश कर रही है। साथ ही मर्डर के एंजेल से भी इस पूरे मामले की जाँच कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack