'भाटी-भाटी' चिल्लाती रही भीड़!
राजस्थान के सियासी गलियारों में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो जयपुर का है, जहां दशहरे के अवसर पर एक मैदान में रावण दहन का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने शिरकत की थी। इसके अलावा बाड़मेर की शिव विधानसभा से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी और हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य भी मौजूद थे। मगर ये जो वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इस धार्मिक आयोजन के दौरान भी राजनीतिक शक्ति प्रदर्शन सामने आया। दरअसल होता यूं है कि कार्यक्रम में राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंच से अपना भाषण दे रहे थे, उसी वक्त स्टेडियम में रविंद्र सिंह भाटी की एंट्री होती है। भाटी के पहुंचते ही समर्थकों ने "भाटी-भाटी" के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस स्थिति को देखते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भीड़ का ध्यान खींचने के लिए अपने भाषण को रोक दिया और "भारत माता की जय" के नारे लगाने का आह्वान किया। इसके बाद उन्होंने "मोदी-मोदी" के नारे लगाए, लेकिन भीड़ ने इसका जवाब फिर से "भाटी-भाटी" के नारों से दिया।
कुछ देर तक यह माहौल बना रहा, जहां राठौड़ मंच से "मोदी-मोदी" कहते रहे और भीड़ "भाटी-भाटी" के नारों में मस्त रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और भाटी समर्थक इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। धार्मिक मंचों पर भी राजनीति का ऐसा रूप देखना बताता है कि सियासत में नेता अपनी ताकत का मुज़ाहिरा करने का कोई अवसर छोड़ते नहीं.
0 Comments