जोधपुर से एक ऐसा चौकाने वाला मामला सामने आया जहां पत्नी पति से साथ अपनी बिमारी शेयर करना चाहती थी और जब पति को इसका पता चला तो उसकी हवाइया उड़ गई | दरअसल ये मामला जोधपुर कमिश्नरेट से सामने आया है। जहां एड्स पीड़ित पत्नी अपने पति को साजिश से संक्रमित करना चाहती थी । इसके लिए पत्नी ने रची एक साजिश और संबंध बनाते समय पति को उसने प्रोटेक्शन का यूज़ करने से मना कर दिया, जब पत्नी ने प्रोटेक्शन यूज़ करने से मना किया तो पति को शक हुआ और फिर पति ने पत्नी की जांच करवाई जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पति हैरान रह गया | मामले का पता चलने के बाद पति पहले तो पहुंचा थाने लेकिन थाने मे रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो पति पहुंचा न्यायालय और न्यायालय के आदेश के बाद जोधपुर के माता का थान थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की । सब इंस्पेक्टर छैल सिंह के अनुसार महिला के एड्स से संक्रमित होने के कारण पहले भी उसकी सगाई टूट गई थी । इसी साल जुलाई महीने में महिला और उसके परिवार ने महिला की ऐडस संक्रमित होने वाली बात को छुपा कर जोधपुर के ही युवक से शादी करवा दी । सगाई करने के बाद महिला के परिवार ने युवक के ऊपर जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बनाया । ताकि एड्स संक्रमित होने के बात का खुलासा ना हो पाए। युवक द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार 9 जुलाई 2024 को युवक की शादी हुई । जब पति को पत्नी के ऊपर शक हुआ तो उसने अपनी पत्नी के मोबाइल की जांच की जिसमें उसे उसके पुराने प्रेमी के नंबर मिले । इसी बीच सावन के महीने के चलते पत्नी जब अपने पीहर गई तो पति ने उसके पुराने प्रेमी को फोन किया ऐसे में पुराने प्रेमी ने पत्नी के सारे राज उगल दिए और बताया कि उसके साथ अवैध संबंध के चलते उसे फरवरी 2023 में एड्स हो गया था । जिसका इलाज वह पहले अजमेर करवा रही थी इसके बाद में झालावाड़ इसके साथ ही प्रेमी ने पति को उसकी जांच रिपोर्ट में भेज दी। परिवादी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में महिला को एचआईवी हो गया था। महिला ने आर्ट सेंटर से इलाज शुरू करवाया जब पति को पत्नी के एचआईवी पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है तो सबसे पहले पति ने अपनी जांच करवाई जांच में पति की रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन डॉक्टर ने कहा कि एचआईवी संक्रमित होने का पता संक्रमित होने के 3 महीने से 6 माह के बाद पता चलता है | पति ने अपनी चालाक पत्नी का सच सबके सामने लाने का निश्चय किया और पत्नी को अपने जाल में फसाने के लिए कंपनी की नॉमिनेशन के लिए नाम दर्ज करवाने के लिए कुछ ब्लड इन्वेस्टिगेशन करवाने के लिए कहा जैसे ही खून के जांच की बात आती है तो पत्नी सकपका गई और अपने परिवार को इस बात की जानकारी दी। 31 अगस्त को दोनों ही पति-पत्नी की खून की जांच होती है । जिसमें पत्नी एचआईवी पॉजिटिव आती है तो वही पति की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जाती है । इस पूरे मामले में पति का आरोप है कि पुलिस द्वारा उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती है । इसके बाद वह न्यायालय की शरण लेता है। ओर उसके बाद माता का थान थाने में मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद पत्नी उसके पिता और बहन को आरोपी बनाया है । इसके साथ ही पुलिस को दर्ज एफआईआर के आधार पर जांच करने के लिए कहा गया है । अब पुलिस इस पूरे मामले में आगे जांच कर रही है।
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
0 Comments