जैसलमेर के हृदयस्थल में नगर परिषद् ने ,Tourists की सुविधा के लिए किया ये बड़ा काम !

स्वर्णनगरी जैसलमेर के हृदयस्थल गोपा चौक में ऐतिहासिक दुर्ग के प्रवेश द्वार के बाएं भाग में नगरपरिषद की ओर से पत्थर के सोफे लगाने का कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। यहां गत दिनों केबिनों को हटवाया गया था। केबिनें हटाने के बाद खाली हुए स्थान पर परिषद की तरफ से पत्थर के सोफे लगाए जा रहे हैं, ताकि दुर्ग भ्रमण पर आने वाले देशी- विदेशी सैलानियों के साथ स्थानीय लोग विश्राम कर सकें और सैलानी इस ऐतिहासिक स्थल पर कुछ पल सुकून से बिता सकें। जैसलमेरी पीले पत्थर से बैठने की व्यवस्था के लिए पहले खाली करवाए स्थान पर पत्थर का फर्श बिछाया गया और अब उन पर सोफे लगाने का काम करवाया जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नगरपरिषद के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने गोपा चौक क्षेत्र में केबिनों को हटाने की कार्रवाई की थी। नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा ने बताया कि गोपा चौक से बेदखल किए गए केबिन संचालकों के रोजगार पर संकट नही आए इसलिए उन्हें अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए भी जरूरी व्यवस्था की जा रही है।

बाइट-लजपाल सिंह,आयुक्त नगर परिषद, जैसलमेर


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack