राजस्थान में अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत |

 राजस्थान में करीब एक सप्ताह से बंद पड़ा बारिश का दौर बुधवार से फिर शुरू होगा। बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ और उदयपुर के सलूंबर एरिया में 1 इंच से ज्यादा बरसात दर्ज हुई। इधर, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश जिलों में आसमान साफ रहा। धूप के साथ उमस रही। मौसम केन्द्र जयपुर ने आज राजस्थान के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट है। वहीं, 29 सितंबर तक अलग-अलग दिन बारिश का दौर चलेगा। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बरसात सज्जनगढ़ में 33 एमएम रिकॉर्ड हुई। बांसवाड़ा के ही सलोपत में 9, बागीदोरा 8, शेरगढ़ में 8, भरतपुर में 21, प्रतापगढ़ के पीपलखूंट में 14, उदयपुर के सलूंबर में 29, दौसा के मंडावर में 7 एमएम बारिश दर्ज हुई। राजस्थान में आंधी के साथ तेज बारिश होगी. IMD ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, जालौर, सिरोही जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं-कहीं मेघगर्जन साथ हल्की बारिश की संभावना है. कई जगहों पर पानी भरने की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिन का अलर्ट जारी किया है.  राजस्थान में इस बार भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से जनजीवन प्रभावित रहा. बारिश की वजह से कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. शासन-प्रशासन राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. लोगों को सावधानी बरतरने की सलाह दी गई.  दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई राजस्थान के कुछ और हिस्सों से हो गई. Withdrawal रेखा अब चूरू, अजमेर, माउंट आबू से होकर गुजर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है, जो 30 सितंबर तक जारी रहेगी. वहीं, भरतपुर, जयपुर, अजमेर सांभाग के कुछ भागों में भी 27 से 29 सितंबर तक मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की उम्मीद है.  इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. वहीं, दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश का अनुमान है. इसके अलावा 26 सितंबर को राजस्थान के करीब 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान मेघगर्जन या वज्रपात का भी अनुमान है


Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack