राजस्थान के उदयपुर में तेंदुए की दहशत अब भी बनी हुई. हालांकि वन विभाग की टीम ने दो तेंदुए को पकड़ा था, लेकिन एक तेंदुआ अब भी गिरफ्त से बाहर था. जिसने अब एक 5 साल की बच्ची को शिकार बनाया है. तेंदुए ने इससे पहले दो महिला, एक पुरुष और एक 16 वर्षीय छात्रा को अपना शिकार बनाया था. लेकिन अब 5 साल की बच्ची को तेंदुए ने नोंच खाया है. इस घटना के बाद फिर से पूरे इलाके में दहशत है. वहीं वन विभाग इस तेंदुए को पकड़ने में अब तक असफल है. बताया जा रहा है तेंदुए के हमले का नया मामला उदयपुर के छाली ग्राम पंचायत से सटे मजावद ग्राम पंचायत के पास का है. जहां एक 5 साल की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया था. बताया जाता है कि बच्ची घर के पास ही खेल रही थी. इसके बाद बच्ची को ढूंढ़ा जा रहा था. देर रात घर के कुछ आगे ही बच्ची की शव और उसके शव के कुछ टुकड़े बरामद हुए हैं. उदयपुर में ही पहली घटना छाली ग्राम पंचायत के ऊंडिथल में हुई, जिसमें 9वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. दूसरी घटना छाली ग्राम पंचायत के बेवड़िया गांव की है, जिसमें 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. तीसरी घटना शुक्रवार दोपहर बाद मुख्य छाली गांव से सामने आई, जहां पैंथर 50 वर्षीय महिला को उठा ले गया. चौथी घटना भी छाली ग्राम में ही महिला की मौत हुई है. जबकि पांचवी घटना भी छाली ग्राम पंचायत के मजावद ग्राम पंचायत के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि वन विभाग के 80 कर्मचारियों को 7 जगहों पर तैनात किया गया है. इसके लिए करीब 10 पिंजरे और 7 ट्रैप कैमरा लगाए गए. जहां-जहां तेंदुए ने शिकार किया था वहीं पिंजरा लगाया गया था, जिसके बाद दो तेंदुए को पकड़ा गया. हालांकि अब भी एक तेंदुआ खुले आम घूम रहा है जो एक के बाद-बाद एक कर लोगों को शिकार बना रहा है
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
0 Comments