राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पुलिस सुरक्षा के बीच दलित दूल्हे की बिंदौरी निकाली गई. सवर्ण समाज के कुछ युवकों द्वारा धमकी मिलने के बाद प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चार थानों की पुलिस के साथ क्यूआरटी टीम को तैनात किया.
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मेहाड़ा थाना क्षेत्र की रामपुरा ग्राम पंचायत के गोविंदासपुरा गांव का है. सवर्ण समाज के कुछ युवकों ने दूल्हे और उसके परिवार को धमकाया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पाबंद किया. संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया.
ये भी पढ़ें: अवैध संबंधों का खौफनाक अंजाम: कैसे शक ने पूरे परिवार को बना दिया कातिल
बिंदौरी के दौरान चार थानों की पुलिस और क्यूआरटी के 60 से अधिक जवान तैनात रहे. दूल्हे के परिवार ने एसपी से शिकायत की थी, जिसके बाद प्रशासन ने ऐहतियाती कदम उठाए. बिंदौरी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद बारात नारनौल के शोभापुर के लिए रवाना हुई.
बता दें कि, राजस्थान में दलित समाज के दूल्हों को घोड़ी चढ़ने से रोकने की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. इस मामले में भी दूल्हे को धमकी दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बिंदौरी को सुरक्षा प्रदान की, जिससे यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
.png)
0 Comments