राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है, जिसका संचालन बीकानेर से होगा. इस ट्रेन के शुरू होने से दिल्ली तक की यात्रा करीब 1.30 घंटे कम समय में पूरी होगी. वर्तमान में जहां बीकानेर से दिल्ली पहुंचने में 7 घंटे 45 मिनट लगते हैं, वहीं वंदे भारत से यह सफर 6 घंटे 20 मिनट में पूरा हो जाएगा.
बता दें कि, रेलवे बोर्ड ने फिलहाल अस्थायी टाइम टेबलजारी किया है. बीकानेर से सुबह 5:55 बजे रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से शाम 4:30 बजे रवाना होकर रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. बीकानेर स्टेशन पर प्रारंभिक मेंटिनेंस सुविधाएं पूरी होते ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : सीकर CNG ट्रक हादसा: जानिए ताजा अपडेट, गैस रिसाव के कारण हाईवे पर अलर्ट
गौरतलब है कि, राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन पिछले साल अप्रैल में मिली थी, जो अजमेर से दिल्ली के बीच शुरू हुई थी. बाद में इसका रूट चंडीगढ़ तक बढ़ा दिया गया. इसके अलावा, जोधपुर-अहमदाबाद, जयपुर-उदयपुर और उदयपुर-कोटा-आगरा रूट पर भी वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं. बीकानेर-दिल्ली वंदे भारत से यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा.
.png)
0 Comments