राजस्थान में पहली बार होने जा रहे आईफा अवॉर्ड शो से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. अपूर्वा को आईफा प्रचारकों की आधिकारिक सूची से हटा दिया गया है। दरअसल 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में अश्लील टिप्पणी करने के बाद देशभर में उनके खिलाफ जमकर विरोध शुरू हुआ था। इस विवाद के चलते करणी सेना ने उनके राजस्थान आने पर कड़ा ऐतराज जताया था और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
बता दें कि, करणी सेना ने अपूर्वा मखीजा पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए उनके राजस्थान आगमन का विरोध किया है. अपूर्वा को 20 फरवरी को उदयपुर में शूटिंग करनी थी, जिसे रद्द कर दिया गया। बढ़ते विवाद के कारण अपूर्वा को आधिकारिक प्रचारकों की सूची से हटा दिया गया। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' से शुरू हुए विवाद के बाद समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा के खिलाफ कोटा सहित कई शहरों में शिकायतें दर्ज हुईं।
गौरतलब है कि, आईफा अवॉर्ड्स 8-9 मार्च को जयपुर में – इस कार्यक्रम में 100 से ज्यादा फिल्मी सितारे शामिल होंगे, जिनमें शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन और नोरा फतेही भी प्रस्तुति देंगे। 11 फरवरी से राजस्थान के विभिन्न शहरों में फिल्म सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स शूटिंग कर रहे हैं।
राजस्थान में पहली बार 8 और 9 मार्च को जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन किया जा रहा है। इस मेगा ईवेंट से पहले ‘ट्रेजर हंट’ नामक प्री-इवेंट की शूटिंग राजस्थान के कई शहरों में हो रही है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा और अभिनेता अली फजल इस इवेंट का हिस्सा थे और 20 फरवरी को उदयपुर में शूटिंग करने वाले थे। हालांकि, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अपूर्वा मखीजा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर विवाद खड़ा हुआ। करणी सेना ने उन्हें राज्य में प्रवेश न देने की धमकी दी, जिसके बाद आयोजकों ने उन्हें प्रचारकों की सूची से हटा दिया। इस कार्यक्रम के दौरान राजस्थान की पर्यटन नीति भी जारी की जाएगी, जिससे राज्य के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
.png)
0 Comments