उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में नूरी जामा मस्जिद के पीछे के हिस्से को एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी विजयशंकर मिश्र की मौजूदगी में मंगलवार सुबह तोड़ दिया गया। इस बीच पीएसी समेत भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा। एएसपी विजयशंकर मिश्र ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है अतिक्रमण की जद में आई मस्जिद का एक हिस्सा तोड़ा जा रहा है।
नूरी जामा मस्जिद अतिक्रमण की जद में आने पर मस्जिद कमेटी को पीडब्ल्यूडी विभाग ने नाला निर्माण के लिए सर्वे के दौरान बीते 24 सितंबर 2024 को नोटिस दी थी । जिस पर मस्जिद कमेटी ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक माह का समय मांगा था। इस सर्वे में 133 मकान व दुकानें भी अतिक्रमण की जद में आई थी।
एक माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद मंगलवार को यह करवाई कि गई।
नूरी जामा मस्जिद कमेटी सचिव सेय्यद नूरी ने बताया कि नोटिस के खिलाफ उच्च न्यायालय इलाहाबाद में रिट दायर कर दी थी जिसमें 13 दिसंबर को सुनवाई होनी थी लेकिन उसके पहले ही मस्जिद तोड़ दी गई जो कोर्ट की अवहेलना है।
0 Comments