AAP की दूसरी लिस्ट: आखिर क्यों बदली गई मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सीट,

AAP की दूसरी लिस्ट: आखिर क्यों बदली गई मनीष सिसोदिया की पटपड़गंज सीट,

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को अपनी दूसरी लिस्ट जारी की. पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. खास बात ये है कि आम आदमी पार्टी ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. इस बार पार्टी ने उन्हें पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं पटपड़गंज से आप ने अवध ओझा को टिकट दिया है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. 
वहीं मनीष sisodiya ने कहा 
की मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूं, राजनीतिज्ञ नहीं. पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था। 

अवध ओझा पूरे तामझाम के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं. अवध ओझा के पास देश भर में फॉलोवर हैं. ऐसे में पार्टी को उनके लिए सीट की तलाश थी. पतपड़गंज सीट पर यूपी और खासकर पूर्वांचल के वोटर्स की अच्छी संख्या है. जिसे देखते हुए पार्टी ने सिसोदिया की जगह अवध ओझा को इस सीट पर मैदान में उतारा.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack