मोदी ने वसुंधरा राजे का किया जिक्र, जानें PM के भाषण की बड़ी बातें

मोदी ने वसुंधरा राजे का किया जिक्र, जानें PM के भाषण की बड़ी बातें
राजस्थान के जयपुर दौरे पर आए पीएम मोदी ने ईआरसीपी प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया है। पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा।उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य जिसकी लगातार सेवा का भाजपा को मौका मिलता रहा है। पहले भैरों सिंह शेखावत ने राजस्थान में विकास के सशक्त नींव रखी। उसके बाद वसुंधरा राजे ने कमाल संभाली और सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाया। अब भजनलाल की सरकार सुशासन की धरोहर को और मजबूत करने में जुटी हुई है।पीएम मोदी ने कहा कि 60 वर्ष में हिंदुस्तान में ऐसा नहीं हुआ, 60 साल के बाद भारत की जनता ने तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाई है। लगातार तीसरी बार हमारे देशवासियों की सेवा करने का अवसर दिया है, आशीर्वाद दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में भाजपा ने लगातार दूसरी बार सरकार बनाई और चुनाव नतीजे के हिसाब से देखे तो वहां भी लगातार तीसरी बार बहुमत मिला है। हरियाणा में भी पहले से भी ज्यादा बहुमत लोगों लोगों ने दिया है। अभी-अभी राजस्थान के उपचुनाव में भी हमने देखा है कि कैसे भाजपा को लोगों ने जबरदस्त समर्थन दिया है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack