राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा बहाल, ECI ने किया था निलंबित; जानिए आदेश

राजस्थान कैडर के IPS किशन सहाय मीणा बहाल, ECI ने किया था निलंबित; जानिए आदेश
राजस्थान कैडर के आईपीएस किशन सहाय मीणा को बहाल कर दिया है। वे 27 दिन निलंबित रहे। 15 नवंबर को उनको निलंबित किया था। भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन की पालना और आदेश नहीं मानने पर किशन सहाय मीणा पर निलंबन की कार्रवाई हुई थी। मीणा 2004 बैच के आईपीएस अधिकारी है। प्रमोटी आईपीएस किशन सहाय पहले भी सुर्खियों में रहे है।फिर से बहाल करने के आदेश जारी कर दिए। कार्मिक विभाग ने अपने आदेश में लिखा गया है कि 15 नवंबर 2024 को अखिल भातीय सेवा (अनुशासन एवं अपील नियम, 1969) में वर्णित शक्तियों का प्रयोग करते हुए किशन मीणा सहाय को निलंबित किया गया था, लेकिन अब लंबित जांच कार्रवाई को प्रभावित किए बिना किशन मीणा सहाय को निलंबन से बहाल किया जाता है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack