साइबर ठगी का नया मॉडल, राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

साइबर ठगी का नया मॉडल, राजस्थान पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
राजस्थान पुलिस मुख्यालय ने साइबर ठगी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है। पुलिस मुख्यालय की साइबर क्राइम शाखा ने बधाई संदेशों के नाम पर ठगों की ओर से की जाने वाली धोखाधड़ी से सावचेत रहने और ठगी प्रकरणों में तुरंत शिकायत दर्ज कराने सलाह दी है। डीजीपी साइबर क्राइम हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि ठग आगामी त्योहारों और नववर्ष से पहले बधाई-गिफ्ट के लिंक शेयर कर ठगी का शिकार बना सकते हैं। अपग्रेड पैन कार्ड के नाम से भी ठगी हो सकती है। जागरूकता से ही साइबर ठगी पर अंकुश लगाए जा सकता है।महानिदेशक पुलिस साइबर क्राइम राजस्थान हेमंत प्रियदर्शी के मुताबिक राजस्थान के निवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने एडवाइजरी जारी की है. साइबर अपराधों पर अंकुश लगानें और आमजन में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से राजस्थान पुलिस की ओर से राज्य में लगातार प्रयास किये जा रहे है। आगामी त्योहारों और नववर्ष से पहले साइबर अपराधी आमजन को बधाई और गिफ्ट के लिए लिंक शेयर कर साइबर धोखाधड़ी कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack