प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा में क्या सवाल पूछा? केंद्रीय मंत्री से मिला ये जवाब
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और केरल के कई अन्य सांसदों ने शनिवार को वायनाड की भूस्खलन त्रासदी के पीड़ितों के लिए राहत पैकेज की मांग को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन भी किया था.
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, इस बार का अभी तक का सत्र काफी हंगामेदार रहा. आज फिर से संसद की कार्यवाही शुरू हुई. सत्र की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने लोकसभा में सवाल पूछा. प्रियंका गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में इंसान और जानवरों के बीच बढ़ते संघर्ष को लेकर सवाल किया था. प्रियंका गांधी ने लोकसभा में पूछा कि एक साल में जानवरों के हमले में 90 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. कल ही किसी पर जंगली जानवरों, जंगली हाथी द्वारा हमला हुआ. तो मैं यह भी पूछना चाहतीं हूं कि इस संघर्ष से प्रभावित होने वाले किसानों और आम लोगों के लिए मुआवज़ा का क्या बंदोबस्त है.
0 Comments