एक सेकेंड में दे दूंगा इस्तीफा': योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने आरोपों पर कही इस्तीफे की बात

एक सेकेंड में दे दूंगा इस्तीफा': योगी सरकार के मंत्री आशीष पटेल ने आरोपों पर कही इस्तीफे की बात

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में लेक्चरर्स को प्रमोशन देकर HOD बनाने के आरोपों के बीच इस्तीफे की धमकी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा मीडिया और सोशल मीडिया पर मेरी राजनीतिक हत्या करने के लिए साज़िश के तहत तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगाए जा रहे हैं. मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा के बारे में पूरे उत्तर प्रदेश को पता है. सब को पता है कि इसके पीछे कौन है. आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे. ऐसे मिथ्या आरोपों से डरने वाले कोई और होंगे. अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला.उन्होंने लिखा कि सांच को आंच क्या! माननीय मुख्यमंत्री जी अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें. मैं तो यहां तक कहता हूं कि दूध का दूध और पानी का पानी करने के लिए लगे हाथ बतौर मंत्री अब तक मेरे द्वारा लिए गए एक-एक निर्णय की भी सीबीआई से जांच करा लें.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack