भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा, 40 साल पहले अंतरिक्ष में गए थे.
तब से लेकर अभी तक स्पेस साइंस ने काफी तरक्की कर ली है. नासा समेत दुनिया की तमाम स्पेस ऑर्गेनाइज़ेशन्स ने अंतरिक्ष और ब्रह्मांड के कई राज़ सुलझाए हैं.
भारत के इसरो ने भी सूर्य, चंद्रमा और मंगल ग्रह को समझने के लिए कई कामयाब मिशन अंजाम दिए हैं.लेकिन क्या कारण है कि 40 साल बीत जाने के बाद भी राकेश शर्मा के बाद कोई दूसरा भारतीय अंतरिक्ष में नहीं जा सका है? और सवाल ये भी कि स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन गईं सुनीता विलियम्स और बैरी विल्मोर की तय समय पर धरती पर वापसी क्यों नहीं हो सकी है...ऐसा क्यों हुआ? क्या चूक हुई और इसका असर क्या होगा?
0 Comments