शंभू बॉर्डर से किसानों का 'दिल्ली कूच' शुरू, अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट निलंबित

शंभू बॉर्डर से किसानों का 'दिल्ली कूच' शुरू, अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट निलंबित

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से किसान ने एक बार फिर से दिल्ली कूच शुरू कर दिए हैं। किसानों का जत्था पैदल दिल्ली की तरफ रवाना हो रहा है।
चंडीगढ़ः किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच शुरू कर दिया है। 101 किसान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले दिल्ली की तरफ पैदल रवाना हो रहे हैं। हरियाणा बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला के कई गांवों में इंटरनेट सेवा को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, डंगदेहरी, लोहगढ़, मानकपुर, डडियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, लहारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस दौरान लोग फोन पर बात कर सकेंगे। इन जगहों पर इंटरनेट 17 दिसंबर तक सस्पेंड रहेगा।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack