नोएडा अथॉरिटी के निलंबित अफसर के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, अकूत संपत्ति का खुलासा; देख खुली रह गई आंखें

UP: नोएडा अथॉरिटी के निलंबित अफसर के ठिकानों पर विजिलेंस का छापा, अकूत संपत्ति का खुलासा; देख खुली रह गई आंखें
नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र यादव के ठिकानों पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। उनके कई ठिकाने खंगाले। यूपी में नोएडा विकास प्राधिकरण के तत्कालीन ओएसडी रवींद्र सिंह यादव के ठिकानों पर विजिलेंस ने शनिवार को छापेमारी की। टीम उनके नोएडा स्थित आवास और इटावा के स्कूल पहुंची। यहां काफी देर तक छानबीन की। रवींद्र यादव वर्तमान में निलंबित चल रहे हैं।यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई। छापेमारी के बाद रवींद्र यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी जांचकी जा रही है। छापेमारी में भूखंड, स्कूल, कॉलेज आदि के दस्तावेज बरामद हुए हैं। ये संपत्तियां एटा, लखनऊ, नोएडा व अन्य जगहों की बताई जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack