असद की सत्ता जाने के बाद सीरिया में मौजूद रूस के सैन्य अड्डों का क्या होगा?

असद की सत्ता जाने के बाद सीरिया में मौजूद रूस के सैन्य अड्डों का क्या होगा?
2011 में सीरिया में गृहयुद्ध छिड़ने से काफी पहले से, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सीरिया के अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल-असद के विश्वस्त सहयोगी रहे हैं.
सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ आगे बढ़ रहे विद्रोहियों को रोकने के लिए सितंबर 2015 से ही रूस की एक बड़ी सैन्य टुकड़ी सीरिया में मौजूद है.
सीरिया में रूस के दो बड़े सैन्य अड्डे हैं- पहला, टार्टस नौसेना सैन्य अड्डा और दूसरा, ह्मीमिम हवाई सैन्य अड्डा. ह्मीमिम सैन्य अड्डा लताकिया से क़रीब 20 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में मौजूद है.
लेकिन अब सीरिया में बशर अल-असद की सरकार के पतन के बाद रूसी मीडिया में चर्चा गर्म है कि रूस के इन सैन्य अड्डों का क्या भविष्य है.यहां पर ठहरने वाले जहाज़ों, गाड़ियों और विमानों के साथ-साथ यहां जो मंहगे सैन्य उपकरण लगाए गए हैं उनका और यहां पर रह रहे 7,500 सैनिकों का क्या होगा.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack