कभी देश विरोधी नारेबाजी, कभी सनातन विरोधी स्लोगन तो कभी छात्रों के प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में रहने वाली देश की राजधानी स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में इस बार के नारों में छात्र, "तेरा मेरा रिश्ता क्या, ला इलाहा इल्लल्लाह", 'नारा ए तकबीर अल्लाह हू अकबर", "हम लेके रहेंगे आजादी" के अलावा छात्र जामिया प्रशासन मुर्दाबाद, दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद, एबीवीपी मुर्दाबाद जैसे नारे लगा रहे हैं।
आपको बताते चलें 15 दिसंबर 2019 को सीएए/एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान जामिया कैंपस के आसपास हिंसा देखने को मिली थी. उसी के विरोध में ये प्रदर्शन भी आयोजित किया गया था ।
0 Comments