आज जयपुर आएंगे पीएम मोदी, राजस्थान को देंगे सबसे बड़ी सौगात, इन 21 जिलों का होगा भाग्य उदय

आज जयपुर आएंगे पीएम मोदी, राजस्थान को देंगे सबसे बड़ी सौगात, इन 21 जिलों का होगा भाग्य उदय....

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज जयपुर में रहने वाले हैं. पीएम राजस्थान के लिए अपना खजाना खोलेंगे. जयपुर के निकट दादिया गांव में प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के पीएम मुख्य अथिति है. पीएम इस दौरान PKC ERCP के पहले चरण का शिलान्यास भी करेंगे.बता दें कि 9 दिन में दूसरी बार पीए मोदी जयपुर दौरे पर हैं.
पसरकार ने आज होने वाले कार्यक्रम का नाम ‘हर घर खुशहाली’ रखा है. कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहने वाले हैं.
राजस्थान में 17 साल बाद ERCP की गुत्थी सुलझ चुकी है. विवादों-राजनीति में फंसा ERCP का सपना फाइनली पूरा होने जा रहा है. पीएम 46,400 करोड़ की 24 योजनाओं का शिलान्यास करने वाले हैं. PKC-ERCP से राज्य की 40 प्रतिशत आबादी तक पानी पहुंचेगा. राजस्थान के 21 जिलों तक पेयजल-सिंचाई का पानी पहुंचेगा.

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack