राजस्थान पुलिस का ड्रग माफियाओं पर शिकंजा, 40 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी

राजस्थान पुलिस का ड्रग माफियाओं पर शिकंजा, 40 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी
राजस्थान पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने ड्रग माफियाओं की करीब 40 करोड़ की ड्रग पड़ी है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने प्रतापगढ़ के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव स्थित दो फार्म हाउस पर दबिश देकर एमडी ड्रग बनाने की फैक्ट्री का खुलासा किया। साथ ही मौके से भारी मात्रा में ड्रग बनाने के उपकरण, मशीन, एमडी युक्त केमिकल बरामद किए। वहीं, दूसरे फार्म हाउस से अवैध हथियार जब्त किए गए। जिसमें एक देसी पिस्टल, मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। जब्त की गई 12 किलो एमडी ड्रग और अन्य एनडीपीएस घटकों की कीमत करीब 40 करोड़ आंकी गई हैएडीजी एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एमएन के मुताबिक एजीटीएफ को इनपुट मिले थे कि राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा से लगे प्रतापगढ़ जिले के गावों में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स का निर्माण कर तस्कर ड्रग की सप्लाई राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में कर रहे हैं। मुख्य रूप से देवल्दी गांव में इसका कारोबार चल रहा है. एडीजी के मुताबिक कुछ दिन पहले गुजरात एटीएस ने भोपाल (मध्यप्रदेश) में 1800 करोड़ रुपए की एमडी ड्रग पकड़ी थी, जिसके तार देवल्दी गांव से जुड़े होने की बात सामने आई थी।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack