राजस्थान के अलवर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। इनके कब्जे से 12 बाइक भी बरामद की है। बता दें जिले में बाइक चोरी की घटनाएं हो रही थी। इसके मद्देनजर पुलिस ऐक्शन मोड पर आ गई है। गिरोह का पता लगाने में सफलता मिल गई। दरअसल, शहर कोतवाली थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से 12 चोरी की बाइक और मास्टर चाबियां बरामद की हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 दिसंबर को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अस्पताल के बाहर खड़ी उसकी बाइक को दो चोर मास्टर चाबी से ले जाने की कोशिश कर रहे थे। पीछा करने पर वे बाइक छोड़कर भाग निकले। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी मुख्यालय डॉ. तेजपाल सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने संदीप उर्फ मौनी और सावन सिंह, दोनों निवासी गोविंदगढ़, जिला अलवर, को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर चोरी की 12 बाइक बरामद की गईं। आरोपियों ने मास्टर चाबी का उपयोग कर बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया था
0 Comments