सांसद हरीश मीणा का बाग़ी कांग्रेसी व निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा पर पलटवार, हरीश मीणा को हर जगह चोर बताये जाने व नारे लगवाये जाने पर किया पलटवार, बोले-भाड़े के लोग 10 नवंबर के बाद नहीं आयेगें नज़र, कहा-हमें चोरों से उठाईगिरों से नहीं चाहिये ईमीनदारी का सर्टिफिकेट, हमें ईमानदारी का सर्टिफिकेट चाहिये जनता से, देवली में नुक्कड़ सभा में सांसद हरीश मीणा ने नरेश मीणा को बताया भाजपा की बैसाखी, कहा-भाजपा बैसाखी के सहारे जितना चाहती है चुनाव, लेकिन हम तो अभी से जीत चुके है चुनाव, केसी मीणा का हमारा विधायक बनना है तय|
टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षैत्र से कांग्रेस द्वारा नरेश मीणा को प्रत्याशी नहीं बनाये जाने के बाद निर्दलीय मैदान में उतरे नरेश मीणा द्वारा टोंक-सवाई माधोपुर सांसद हरीश मीणा पर लगातार किये जा रहे ज़ुबानी हमलों के बाद अब उन्हें सांसद मीणा में उसी अंदाज़ में जवाब देना शुरू कर दिया है.सांसद मीणा को नरेश मीणा द्वारा चोर व बेईमाऩॉह बताये जाने के बाद अब सांसद मीणा ने भी उन्हें चुनावी सभाओं में खुले मंच से चोर व उठाईगिरा बता दिया है|

0 Comments