5-7 वर्ष आयु वर्ग में रिषित ने जीते 2 गोल्ड मेडल।
आरएसएफआई राज्य स्तरीय स्केटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता राजस्थान स्केट एसोसिएशन के तत्वावधान में 7 से 10 नवंबर तक जे पी स्केटिंग क्लब में आयोजित की गई। राजस्थान स्केट एसोसिएशन के सचिव योगेन्द्र खत्री जी ने बताया कि राज्य स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता में 500 स्केटर्स ने भाग लिया। 5-7 वर्ष आयु वर्ग में रिषित गुजराल ने 200 मीटर,400 मीटर रिंक रेस में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल जीते।रिषित ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच संजय चंदा और अभिषेक चंदा तथा अपने अपने परिवारजनों को दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि किशन सहाय महानिरीक्षक पुलिस (IGP) मानवाधिकार ने विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया की इस प्रतियोगिता के विजेताओं में से राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिये स्केटर्स का चयन किया गया। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता दिसम्बर में कर्नाटक मैसूर में आयोजित होगी।
0 Comments