ठुमके लगाता था मदेरणा परिवार..!" - हनुमान बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 2019 में अशोक गहलोत और उनके बेटों के सामने तुम्हारा पूरा परिवार ठुमके लगा रहा था. जबकि, तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था. सोशल मीडिया 'X' पर वीडियो वायरल हो रहा है. दिव्या मदेरणा ने रविवार (3 नवंबर) को लोहावट विधानसभा में जनसभा की थी, जहां पर हनुमान बेनीवाल का नाम लिये बिना ही तंज सका. दिव्या मदेरणा ने कहा, "नागौर और खींवसर में किस तरह के हालात हैं, और पिछली बार चुनाव में कितने वोटों से वह जीते थे. इस बार हालत बड़ी खराब है. तो इन दोनों ही नेताओं के बीच की इस जुबानी जंग को चलिए आपको भी दिखाते है |
0 Comments