आबूरोड क्षेत्र में स्पा की आड़ में जमकर देह व्यापार किया जा रहा है...जिसको लेकर सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तलहटी स्थित दो स्पा सेंटरों पर दबिश दी.....इस दौरान पुलिस ने आठ लड़कियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है....क्षेत्र में स्पा की आड़ में अनैतिक कृत्य करवाने वालों पर प्रभावी कार्रवाई बेहद आवश्यक थी.....दिनों दिन यह धंधा क्षेत्र में पनपता ही जा रहा था...यह कहना है आबूरोड़ थानाधिकारी राजीव भादू का....उन्होंने बताया कि स्पा सेंटर में लगातार लड़कियों द्वारा अनैतिक अवैध कृत्य करवाने की जानकारी मिल रही थी...जिस पर उच्चाधिकारियों के निर्देश के बाद स्पा सेंटर में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया गया.....बताया जा रहा है कि बाहर से काम करने आई लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...क्षेत्र में नियम की पालना नहीं करने के आधार पर रविवार को कार्रवाई की गई है.....तलहटी के मुखरी माता मंदिर के सामने चल रहे स्पा सेंटर से 4 युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है....इसी के साथ तलहटी क्षेत्र के पास डायमंड कॉलोनी क्षेत्र से भी 4 युवतियों को गिरफ्तार किया है.....वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में की गई कार्रवाई में आरती कुमारी निवासी गाजियाबाद, मुस्कान निवासी पंजाब, नीलम निवासी जयपुर स्पा में अनैतिक काम करवाने की सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है...वहीं माही यादव निवासी यूपी, ओम पुरी निवासी पाली, रुखसाना शेख निवासी मुंबई, सरिता सोना निवासी छत्तीसगढ़, मीना निवासी कोलकाता, तनशीला निवासी कोलकाता भी अब पुलिस गिरफ्त में है....आबूरोड़ सिटी थाना क्षेत्र में भी स्पा की भरमार है....हालांकि पूर्व में भी कई स्पा सेंटर पर कार्रवाई हुई थी...लेकिन एक बार फिर उन्हीं जगहों सहित अन्य जगह पर फिर से स्पा खुल चुके है....पूर्व में हुई कार्रवाई इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि स्पा कि आड़ में शहर थाना क्षेत्र में कई जगह जमकर अनैतिक अवैध कृत्य हो रहे है....अब इस पर पुलिस कब कार्रवाई करती है इस पर निगाहें टिकी है.....
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
0 Comments