सूबे में इस वक्त उपचुनावों का माहौल है और नेता चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं। चुनावी प्रचार प्रसार के दौरान अक्सर नेताओं के ऐसे अंदाज़ देखने को मिलते है, जो लंबे समय तक भी चर्चाओं में बने रहते है। ऐसा ही एक अंदाज़ है राजस्थान के कुछ दिग्गज नेताओं के डांसिंग मूव्स। राजस्थान में चुनावी प्रसार-प्रसार के दौरान अपने डांस को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और बीजेपी नेता डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने जमकर सुर्खियां बटोरी है। हालांकि इस बात में कोई दोराहे नहीं है कि इन पर सियासी वार-पलटवार भी खूब हुआ है और जमकर तंज भी कसे गए है। अब राजस्थान में उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच डांस पॉलिटिक्स का एक नया अध्याय शुरू हो चुका है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और मंत्री किरोड़ीलाल मना के बाद अब पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इस सियासी महफिल में शामिल हो गए हैं। दरअसल सोमवार को सचिन पायलट दौसा पहुंचे थे, जहां उन्होंने कुण्डल और सैंथल में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के लिए प्रचार किया और आमसभाओं का आयोजन भी किया गया था। इस दौरान युवाओं की मांग पर सचिन पायलट ने भी डांस किया। और आप देखिए कि सचिन पायलट ने ना केवल युवाओं की मांग पर डीजे की धुन पर ठुमके लगाए, बल्कि सैंथल में ट्रैक्टर चलाकर जनता के बीच प्रचार किया। सचिन पायलट का डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सियासी गलियारों में चर्चाओं का विषय भी बन गया है। राजनीतिक एक्सपर्ट्स का कहना है कि पायलट के इस डांसिंग मूव ने स्पष्ट संकेत दिया है कि कांग्रेस अपने चुनावी मैदान में केवल पारंपरिक प्रचार के तरीकों से हटकर, युवाओं के बीच एक नये सिरे से जुड़ने की कोशिश कर रही है। पायलट का यह कदम केवल मनोरंजन नहीं है, बल्कि यह उनकी चुनावी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिससे वह युवा मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर क्या सचिन पायलट का यह नृत्य उनके लिए जीत की चाबी बनेगा? चुनावी हलचल के इस दौर में सबकी नजरें इस ओर टिकी हुई हैं।
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
0 Comments