अश्लील वीडियो वायरल, मचा बवाल!
राजस्थान में इन दिनों मानो अश्लील वीडियो और फोटोग्राप्स वायरल होने का सिलसिला चल रहा है। पहले कांग्रेस से विधायक रहे आपने मेवाराम जैन का वियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद बीजेपी के नत्थे खां का वीडियो और फिर चितौड़गढ़ के संदीप शर्मा का वीडियो वायरल हुआ। और अब ताज़ा वीडियो आया है भगवा चोला धारण किए एक बाबा का। भगवा चोले में एक महिला के साथ ये जो व्यक्ति आपको अपनी स्क्रीन पर नजर आ रहा है, ये व्यक्ति खुद को बाबा कहते है, खुद को संत कहते है और हिन्दुओं को सनातनी बनने का पाठ पढ़ाते हैं, लोगों को सही और गलत का मर्म समझाते है। सीकर के लक्ष्मणगढ़ के क्षेत्रपाल मंदिर के इन बाबा का नाम है बाबा बालकनाथ और इनका ये वीडियो अब पूरे राजस्थान में वायरल हो रहा है। जिसके बाद से लोगों का आक्रोश करम पर है। लोग कह रहे है कि ये ना सिर्फ भगवा, बल्कि पूरे के पूरे सनातन धर्म का अपमान है। जानकारी के मुताबिक एक रोज़ वीडियो में नजर आ रही ये महिला इन बाबाजी के मंदिर पहुंचती है, जहां उसे इस बाबा का ड्राइवर राजेश मिलता है। वो इस लड़की को बाबा का प्रसाद देता है और कहता है इस प्रसाद से तुम्हारा कल्याण होगा। उस दिन लड़की की बाबा से सिर्फ मुलाकात हुई थी। इसके बाद फिर एक रोज़ जब लड़की मंदिर आती है तो बाबा बालकनाथ उसे गाड़ी में घर छोड़ने की बात करता है। अब चुंकि बाबा का औहदा ऐसा है, कद ऐसा है तो कोई भक्त भी ऐसे में कैसे मना कर पाए। यही सोचकर लड़की उनके साथ चल देती है। आरोप है कि रास्ते में बाबा लड़की को प्रसाद के नाम पर पेड़ा खिलाते हैं जिसके बाद वो बेहोश हो जाती है और इसके बाद शुरू होता है बाबाजी का असली खेल। आरोप लगाए है कि 3 बार बाबा बालकनाथ और एक बार बाबा के ड्राइवर ने लड़की का बलात्कार क्या। और उसके वीडियोज़ भी बना लिए, ताकि बाद में ब्लैकमेलिंग के काम आए और ये खेल इसी तरह चलता रहे। ब्लैकमेलिंग का ये सिलसिला चल भी रहा था, मगर एक दिन इन सबसे परेशां होकर और हिम्मत जुटाकर लड़की थाने पहुंच गई और पुलिस को सारी सच्चाई बताई। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मंदिर के बाबा बालक नाथ ने तंत्र-विद्या से उसके परिवार की समस्याओं को दूर करने का वादा किया। और इसके बाद बाबा और उनका ड्राइवर लड़की को लूटता रहा और तो और आगे भी जिस्म की भूख मिटती रहे, इसके लिए लड़की से कहा गया, अगर अपनी और अपने परिवार वालों की जान बचानी है तो बाबा की सेवा में हाज़िरी लगाती रहो। फिलहाल लड़की की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, और बाबा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। वहीं बाबा बालकनाथ ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताते हुए इसे एक साजिश करार दिया है। पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
0 Comments