SI Paper Leak – SOG पर गंभीर आरोप, बाबा ने कहा ‘SOG लुटेरी हो गई’

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा...
SOG लुटेरी हो गई...  
SOG (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) 2021 की सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा घोटाले में आरोपियों के प्रति अपनी मेहरबानी के लिए आलोचना का सामना कर रहा है। प्रारंभिक जांच के बावजूद, छह महीने बाद भी, उन्होंने कई नामित आरोपियों से पूछताछ नहीं की है। प्रारंभिक जांच में 69 लोग शामिल पाए गए थे, लेकिन SOG ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है। जनता SOG के कार्यों की प्रभावशीलता पर सवाल उठा रही है।

---------------------------------------

हाल ही में प्रदेश में इन दिनों सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में हुई गड़बड़ी की जांच SOG कर रही है। हालाकी प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने के बाद ही SOG ने 3 मार्च 2024 को 40 आरोपियों को नामजद किया था। जो परीक्षा में डमी बैठाकर SI बने अभ्यर्थी अभी ट्रेनिंग ले रहे हैं। SOG सभी डमी परीक्षार्थियों को भी नहीं पकड़ पाई है। यह बात भी सामने आई है कि SOG ने कई नामजद आरोपियों से अभी तक पूछताछ भी नहीं की है। वहीं हाल ही में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का ने भी SOG पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि SOG लुटेरी हो गई..

अब इस बीच बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि जांच में जिस तरह से जांच में ढ़िलाई की जा रहा है क्या वो माफिया व आरोपियों को बचाने के लिए तो नहीं की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack