राजेंद्र राठौड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया वायरल

सोशल मीडिया, एक ऐसा प्लेटफार्म जो किसी की ज़िन्दगी बना भी सकता है तो किसी की लुटिया डुबो भी सकता हैं। आज के दौर में आम आदमी हो या फिर राजनेता, हर कोई सोशल मीडिया से खौफ जरूर खाता है। सोशल मीडिया पर आये दिन नेताओं के कई तरह के वीडियो, फोटोग्राप्स और बयान वायरल होते हैं। कई बार ये विवादित बन जाते है तो कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें भी सामने आती है, जो सभी का दिल जीत लेती है। और अब राजस्थान बीजेपी के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ का भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में अपनी परंपरागत सीट चूरू को छोड़कर तारानगर सीट से इस बार मैदान में उतरे थे. हालांकि यहां पर उनको हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन लगता है कि हार के बावजूद चूरू जिले में राजेंद्र राठौड़ का अभी भी दबदबा बरकरार है। दरअसल शुक्रवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिलचस्प वाक्य देखने को मिला. राजेंद्र राठौड़ जिले के तारानगर विधानसभा के गांव बिरमी खालसा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित विभिन्न नवीनीकरण कार्य के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे| इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने मंच पर चढ़ कर राजेंद्र राठौड़ की पीठ थपथपाते हुए उन्हे आशीर्वाद  स्वरूप 200 का नोट देकर आशीर्वाद दिया. कार्यक्रम के दौरान गांव की बुजुर्ग महिला मोहिनी देवी जाट ने मंच पर आकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की पीठ थपथपाते हुए कहा कि 'राठौड़ तू हारेडो कोणी तू जीतेड़ो है, तू राजस्थान को शेर है'| इस दौरान मोहिनी देवी ने आशीर्वाद स्वरुप राजेंद्र राठौड़ को ₹200 का नोट भी दिया, जिस पर राठौर ने कहा कि यह आशीर्वाद मैं जिंदगी पर संभाल कर रखूंगा. वही इस घटना की चर्चा अब सोशल मीडिया पर भी जमकर हो रही है| गौरतलब हैं की राजेंद्र राठौड़ चूरू विधानसभा सीट से लगातार 7 बार विधायक रहें| लेकिन इस चुनाव में राठौर ने अपनी परंपरागत चुरु सीट अपने सबसे करीबी मित्र हरलाल सारण के लिए छोड़ दी थी, जिसके बाद उन्होंने तारानगर का रुख किया. हालांकि तारानगर सीट पर राजेंद्र राठौड़ को कांग्रेस के नेता नरेंद्र बुढ़ानिया से हार का सामना करना पड़ा था| वहीं चूरू सीट पर राजेंद्र राठौड़ अपने करीबी मित्र हरलाल सारण को विजय दिलाने में कामयाब रहे थे| वहीं तारानगर में हार के बाद भी राजेंद्र राठौड़ की सक्रियता कम नहीं हुई है, वह लगातार चूरू क्षेत्र में सक्रिय हैं|

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack