जोधपुर शहर के उम्मेद अस्पताल में रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी हड़ताल के समर्थन में अपने साथियों को कार्य बहिष्कार के लिए प्रेरित करने के लिए जब पहुंचे तो अस्पताल प्रशासन की ओर से रेजिडेंट डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ ही पुलिस को मौके पर बुलाया गया रेजिडेंट डॉक्टर का आरोप था कि हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन अस्पताल प्रशासन और खास तौर से एचओडी डॉ रिजवाना शाहीन ने पुलिस को मौके पर बुलाया और हमको यहां से बाहर चले जाने को कहा जबकि यह हमारा अधिकार है कि हम अपने साथियों को हमारे साथ शामिल करें ताकि हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाया जा सके हम मरीज के दर्द को भी समझते हैं इसीलिए चाहते हैं कि जल्द हमारा समझौता हो और साथ ही हमारी हड़ताल भी खत्म हो लेकिन अस्पताल प्रशासन लगता हिअ ऐसा नहीं चाहता और इस मामले को टाल देना चाह रहा है इसीलिए HOD ने हम लोगों को बाहर निकाल दिया और बात करने से बिल्कुल मना कर दिया अस्पताल प्रशासन का व्यवहार यदि साथी डॉक्टर के साथ भी ऐसा है तो निश्चित रूप से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मरीज के साथ अस्पताल प्रशासन किस तरह के का व्यवहार करता होगा यह सोचने वाली बात सभी के लिए है की उम्मेद अस्पताल में आए दिन रोज इस तरह के का व्यवहार न केवल डॉक्टर के साथ बल्कि मरीजों के साथ भी हो रहा है लेकिन ना तो जिला प्रशासन और ना ही चिकित्सा महकमा इस और ध्यान दे रहा है सूत्रों की माने तो इस अस्पताल की अधीक्षक डॉक्टर अफजल हकीम और HOD रिजवाना दोनों पति-पत्नी है और अपने तालुकात की वजह से दोनों एक ही अस्पताल में लंबे समय से बैठे हैं |
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
0 Comments