पुलिस लाइन परिसर में मनाया गया पुलिस शहीद दिवस !

 पुलिस अधिकारियों ने किया शहीदों को नमन !


जोधपुर के रातानाडा स्थित पुलिस लाइन परिसर में पुलिस शहीद दिवस आज मनाया गया। इस अवसर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दॊरान पुलिस जवानो ने शहीदो को गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया । वही इस कार्यक्रम के बाद शहीद ताराचंद सर्किल पर भी पुष्प चक्र चढ़ाए गए। वही शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जो आज दिन भर चलेगा जिसमें पुलिस के जवानों द्वारा रक्तदान किया जाएगा । इसके बाद पुलिस अधिकारियों के द्वारा पुलिस लाइन स्थित परिसर में पौधे रोपण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिह मुख्य आतिथि रहे। इस कार्यक्रम के दौरान मिडिया से बात करते हुए पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने कहा कि शहीद दिवस पर हम शहीदों को याद करने के साथ ही शहीदों की वीरांगनाओं को भी याद करते हॆ । ऒर इसी क्रम मे जोधपुर के रातानाडा स्थित पुलिस लाइन में शहीद दिवस मनाया गया ।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack