लोग बोले- सुकून वाली झोपड़ी में 'सोने का हार'
बाबा की सादगी, दादी के लिए प्यार, सुकून वाली झोपड़ी, जो जन्नत के सामन और ये अटूट प्रेम का बंधन। कुछ ऐसी भवनाओं को जाहिर करने वाली कुछ तस्वीरें सूबे के सियासी गलियारों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है। आज सुहागिनों का पर्व करवा चौथ है, इस दिन देश-प्रदेश में महिलाएं अपनी पति की लंबी आयु और खुशहाली की कामना के लिए व्रत रखती हैं और रात को चांद को अर्ध्य देकर व्रत खोलती हैं। इस मौके पर पति के पत्नी को उपहार देने की परंपरा भी चल रही है। और आज करवा चौथ के इस अवसर पर राजस्थान के राजनीतिक गलियारों से भी एक तस्वीर सामने आ रही है। ये तस्वीर है भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा और उनकी पत्नी गोलमा देवी की। दरअसल डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने भी करवा चौथ के अवसर पर अपनी अपनी गोलमा देवी को गिफ्ट दिया है। शनिवार को किरोड़ी लाल मीणा अपने गांव में अपने निजी निवास धौला कुआं खोहरा पहुंचे थे। जहां उन्होंने अपनी पत्नी गोलमा देवी को गोल्ड चेन गिफ्ट की। किरोड़ी लाल ने खुद गोलमा देवी को यह चेन पहनाई। वहीं गोलमा देवी ने भी डॉ. किरोड़ीलाल मीना की लंबी उम्र की कामना की। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने कार्यकर्ताओं से भी करवा चौथ के त्योहार पर पत्नी को गिफ्ट देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि करवा चौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखती हैं। इसलिए पति को भी अपनी पत्नी को गिफ्ट जरुर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह गिफ्ट ऐसा हो तो पत्नी के काम आए। अब किरोड़ी लाल मीणा और गोलमा देवी की यह तस्वीर सोशल मैदा पर जमकर वायरल हो रही है। किरोड़ी समर्थक इन तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तो मानो कमैंट्स की बाढ़ आ गई है। किरोड़ी लाल मीणा के एक समर्थक ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बाबा और गोलमा देवी का अटूट प्रेम बना रहे। और भगवान से प्रार्थना है की बाबा ओर गोलमा देवी की जोड़ी हमेशा यूं बनी रहे। इसी तरह से कई और समर्थकों ने यह तस्वीर शेयर करते हुए गोलमा देवी और किरोड़ी लाल मीणा की जोड़ी के सलामत रहने की दुआ मांगी है।
----------------------
0 Comments