जब सजा श्री योगा-पंजाब केसरी का गरबा ग्राउंड गुजराती धुनों पर जमकर थिरके राजस्थानी



5 अक्टूबर की रात होटल माया इंटरनेशनल के सजे-धजे मैदान में श्री योगा-पंजाब केसरी डांडिया मस्ती का खूब धमाल मचा। इसके लिए पूरे गरबा ग्राउंड को राजस्थानी और गुजराती थीम सजाया गया, जहां ट्रेनिग पाकर आए हजारों पार्टिसिपेंट के साथ बड़ी संख्या में युवक-युवतियां पारंपरिक गरवा की ताल पर थरकते हुए नजर आए। डांडियों की खनक और डीजे की धुन पर मचे इस नॉन स्टाप धमाल में विभिन्न रोचक मुकाबले भी हुए, जिनके विनर्स को कोलकाता रोडियम, जियान ज्वेलर्स और इक्विट्स स्मॉल फाइनेंस बैंक की तरफ से प्राइज भी बांटे गए। योग प्रशिक्षण केंद्र श्री योग और देश के प्रतिष्ठ पंजाब केसरी जालंधर समूह की ओर से हुए इस आयोजन में देश के प्रतिष्ठित अतिथि शामिल हुए। साथ ही पंजाब केसरी राजस्थान प्रिंट मीडिया समूह के सम्पादक रघु शर्मा और पंजाब केसरी राजस्थान डिजिटल मीडिया ग्रुप के सम्पादक विशाल सूर्यकांत ने इस डांडिया मस्ती में विशेष शिरकत की। इस मौके पर नॉनस्टॉप डांडिया खेला गया, जिसमे क्या बच्चे और क्या बड़े, सबने मिलकर खूब धमाल मचाया। श्री योगा की डायरेक्टर श्वेता सिंह ने बताया कि इस बार महाआरती में योग भवन शास्त्री नगर, रश्मि योगा हाउस, जयश्री हेल्थ एंड फिटनेस, प्रेम योग एंड फिटनेस एवं हठ योग संस्थान के स्टूडेंट ने भी भाग लिया। साथ ही प्रोग्राम में अरिना एनीमेशन के बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। मंच संचालन आरजे निकिता कोका ने किया।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack