राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक सरकारी हॉस्पिटल में मरीजों को डॉक्टर का ड्राइवर इंजेक्शन लगा रहा है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद बवाल मच गया। जानकारी के मुताबिक जयपुरिया हॉस्पिटल में अधीक्षक महेश मंगल का ड्राइवर इमरजेंसी में मरीजों के इंजेक्शन लगा रहा है। वह वार्ड में राउंड भी लेता है और मरीजों को दवाइयां भी बताता है। ड्राइवर नाहर सिंह का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो 20 दिन पुराना इमरजेंसी का है। वीडियो में ड्राइवर मरीज के इंजेक्शन लगाता हुआ दिख रहा है। मामले को लेकर अधीक्षक डॉक्टर महेश मंगल का कहना है कि यह मामला अगर सच है तो बड़ा ही गंभीर है। मैं इस मामले की जांच करवाता हूं। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। वहीं जानकारी ये भी सामने आई है कि ड्राइवर की इस हरकत से हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ भी परेशान है। सुपरिटेंडेंट का ड्राइवर होने की वजह से नाहर सिंह को कोई टोकने तक की हिम्मत नहीं करता है। एक स्टाफ ने नाम नहीं लेने की शर्त पर बताया, पिछले कुछ समय से ड्राइवर वार्ड में आता है और राउंड लगाता है। इस दौरान वह कुछ मरीजों से बातचीत करता है, उनको इंजेक्शन लगाने के साथ ड्रिप बदलने का भी काम करता है। इसी तरह वह इमरजेंसी में भी आकर वहां भर्ती या दिखाने आए मरीजों को इंजेक्शन-दवाइयां देता है। इस मामले में स्टाफ की उसे टोकने की हिम्मत नहीं होती, क्योंकि वह अधीक्षक का ड्राइवर है। एक महीना पहले देर रात वार्ड में ड्राइवर का स्टाफ और सुरक्षा गार्ड से विवाद भी हुआ था। इसके बाद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्टाफ के लोगों ने बताया कि अनजान मरीज ड्राइवर की बातों में आकर उसकी बताई दवाइयां बाजार से लेकर उपयोग में ले लेते हैं, जिससे उनकी जान का भी खतरा है। ड्राइवर कई भर्ती मरीजों (जो दूसरे राज्य के होते हैं) से बातचीत के दौरान उनको निजी हॉस्पिटल में रेफर होने के लिए काउंसिलिंग करता है। वह कई बार यहां से मरीजों को सरकारी एंबुलेंस से प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवा चुका है। ये रात में सरकारी एंबुलेंस चलाता है, जबकि दिन में अधीक्षक की गाड़ी।
- Home
- राजस्थान
- _जयपुर
- __अलवर
- __दौसा
- __जयपुर
- __झुंझुनू
- __सीकर
- _जोधपुर
- __बाड़मेर
- __जैसलमेर
- __जालौर
- __जोधपुर
- __पाली
- __सिरोही
- _भरतपुर
- __भरतपुर
- __धौलपुर
- __करौली
- __सवाई माधोपुर
- _अजमेर
- __अजमेर
- __भीलवाड़ा
- __नागौर
- __टोंक
- _कोटा
- __कोटा
- __बूंदी
- __झालावाड़
- __बारां
- _बीकानेर
- __बीकानेर
- __चूरू
- __श्रीगंगानगर
- __हनुमानगढ़
- _उदयपुर
- __उदयपुर
- __चित्तौड़गढ़
- __भीलवाड़ा
- __राजसमंद
- __सलूम्बर
- _सीकर
- __सीकर
- __श्रीमाधोपुर
- __फतेहपुर शेखावाटी
- __लक्ष्मणगढ़
- _बांसवाड़ा
- __बांसवाड़ा
- __डूंगरपुर
- __प्रतापगढ़
- _पाली
- __पाली
- __सिरोही
- __जालौर
- __ब्यावर
- देश-विदेश
- नौकरी
- एस्ट्रो
- फेक्ट चैक
.jpeg)
0 Comments