बांदीकुई फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई , दहशत फैलाने के पीछे की वजह बदमाश न किया खुलासा !




बांदीकुई फायरिंग मामले में पुलिस की कार्रवाई
बदमाशों को पकड़ किया बड़ा खुलासा !


 

दौसा पुलिस ने बीते दिनों बांदीकुई में हुई फायरिंग के मामले पर कार्रवाई करते हुए पन्डितपुरा, बैजुपाडा मे फायरिंग कर लूटपाट करने व आमजन मे दहसत फैलाने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार है। दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीत शर्मा ने बताया कि बीते दिनों बांदीकुई शहर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर शहर में दहशत फैलाने का प्रयास किया था जिसमें गैंग सरगना अजहर मोईन मलिक उर्फ आशूमलिक व देवराज गुर्जर उर्फ गोलू को वारदात मे काम ली अवैध पिस्टल और कारतुस सहित लुटी गई मोटरसाईकिल के साथ किया गिरफतार ।
दौसा जिले के मेहन्दीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान के नेतृत्व में एक टीम द्वारा 06 अक्टूबर 2024 को बदमास अजहर मोईन मलिक उर्फ आशूमलिक पुत्र रईसउद्वीन मुसलमान निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हैलीपेड के पास दौसा,देवराज उर्फ गोलू पुत्र रामसिंह जाति गुर्जर, निवासी चांदुसा थाना मेहन्दीपुर बालाजी को गिरफ्तार किया है।इधर मेहंदीपुर बालाजी थाना अधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि 04 अक्टूबर 2024 की रात को बान्दीकुई के आगरा फाटक पर एक कार चालक पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिगं कर कार लुटने का प्रयास करते हुए बांदीकुई उपखन्ड अधिकारी कार्यालय बान्दीकुई के सामने मोटरसाईकिल सवार को रोककर फांयरिग कर मोटरसाईकिल छीन कर ले भागे और आगे जाकर सस्कृत स्कूल पन्डितपुरा के पास मोटरसाईकिल सवार की कनपटी पर पिस्टल लगाकर पर्स छीनकर ले जाने के साथ ही बैजुपाडा इलाके से स्विफट कार छीनने का प्रयास के सबंध मे पुलिस थाना बान्दीकुई व बसवा पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी ।जिसके चलते गौरव प्रधान थानाधिकारी पुलिस थाना मेहन्दीपुर बालाजी के निर्देश पर शीशराम एएसआई जाब्ता सहित 04 अक्टूबर 2024 की रात को बान्दीकुई की घटना के बाद थाना इलाके मे अवैध हथियार रखने वालो के खिलाफ गहन अभियान चलाकर आपराधिक गतिविधियो मे सलिंप्त बदमाशो की तलाश शुरु की गयी ।जिसके चलते 06 अक्टूबर 2024 को मुखबीर ने शीशराम एएसआई को सूचना दी की दो लडके मोटरसाईकिल लेकर चांन्दुसा गावं की तरफ जाने वाली सडक पर बैठे हुये है जिनके पास अवैध हथियार है । इसी सूचना पर शीशराम एएसआई अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुचा बदमाश अजहर मोईन मलिक ,देवराज उर्फ गोलू को अवैध हथियारों के साथ पिस्टल जिन्दा कारतुसो व कस्बा बान्दीकुई से लूटी हुई मोटरसाईकिल सहित गिरफतार किया, इसके बाद यह सारा मामला खुलकर सामने आया लेकिन इस सारे मामले में बांदीकुई पुलिस भी लगातार दावा करती रही कि जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी लेकिन इसकी सफलता बांदीकुई थाना अधिकारी गौरव प्रधान और उसकी टीम को मिली ।

Post a Comment

0 Comments

ARwebTrack