चल गई गोलियां, हो गई मौत!
जोधपुर में उस वक्त दहशत फ़ैल गई, जब एक पार्टी में धनधन गोलियां चलने लगी। इस पार्टी में एक हिस्ट्री शीटर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने वाला भी आदतन अपराधी है। फिलहल शव को बावड़ी के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। जोधपुर में हुई इस घटना के बाद बवाल मच गया। मृतक के परिजन और समर्थक मोर्चरी के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सुचना मिलने पर जोधपुर जिला पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात को यह वारदात हुई। जोधपुर जिला पुलिस अधीक्षक राम मूर्ति जोशी के मुताबिक इस घटना में दो हिस्ट्रीशीटर गेमाराम और सुखराम के बीच मामूली से विवाद को लेकर गोलियां चल गई। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर का कहासुनी हुई थी और इस दौरान सुखराम जाट ने अपनी पिस्तौल से फायर कर दिया, जो गोली सीधे गेमाराम जाट की कनपटी पर जाकर लगी। गोली लगने के बाद आनन फानन में गेमाराम को अस्पताल ले जाया गया, मगर उसने रस्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं दोनों हिस्ट्रीशीटर के बीच दुश्मनी नहीं होने की बात भी सामने आ रही है । ऐसे में झगड़ा किस बात को लेकर हुआ अभी फिलहाल जांच का विषय है ।
घटना के बाद पुलिस ने शव को बावड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तप्तिश में जुटी हुई है ।
0 Comments